September 27, 2024

50 कॉलोनी में 22-23 को नहीं आएगा पानी

0

भोपाल

राजधानी में 22 और 23 नवंबर यानी मंगलवार व बुधवार को नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम लाइन शिफ्टिंग के चलते पानी की सप्लाई नहीं करेगा। इसके चलते जहांगीराबाद, सेमरा, सुभाषनगर, इंद्रपुरी, बरखेड़ी, आशोका गार्डन, दामखेड़ा, अयोध्या नगर, जेके रोड, भरत नगर, बरखेड़ा पठानी, सोनागिरी, राजीव नगर, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी, पटेल नगर समेत 50 से ज्यादा इलाकों में असर पड़ेगा। ऐसे में लोग पानी के इंतजाम पहले से कर लें, ताकि ऐनवक्त पर उन्हें परेशानी न उठाना पड़े। हालांकि, निगम अफसर जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकर भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं।

इस कारण से नहीं आएगा पानी
नगर निगम सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास निर्मित हो रहे मेट्रो रेल डिपो के निर्माण में बाधक नर्मदा मुख्य पाइप लाइन (1000 एमएम व्यास) को 22 नवंबर को शिफ्ट करते हुए इंटर कनेक्शन करेगा। इसके चलते 22 नवंबर को आंशिक और 23 नवंबर को पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

इन इलाकों में रहेगा असर
वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर में पानी सप्लाई नहीं होगा। इसी तरह, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी आदि इलाकों में पानी नहीं मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *