प्रशासनिक नियुक्ति का विरोध में चिकित्सा शिक्षकों ने काली पट्टी बांधी, कल रहेंगे हड़ताल
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एडमिनिस्ट्रेटिव के पदों पर नियुक्ति करने वाले फैसले के विरोध में आज मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सा शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। अगर प्रस्ताव पारित होता है तो मंगलवार से डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ेगा। सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि केबिनेट में यह प्रस्ताव पारित होने के बाद मेडिकल कॉलेज व उनसे जुड़े अस्पतालों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके चलते अस्पताल अधीक्षक व डीन के बराबर पदों पर डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम को बैठाया जाएगा।