जीएसटी से अधिकतम वसूली पर फोकस ,नए सिरे से तय हुए अफसरों के काम
भोपाल
प्रदेश के नागरिकों में दुकानदारों, व्यापारियों से खरीदी के दौरान रसीद लेने को प्रोत्साहित करने और सर्वाधिक टैक्स चुकाने वालों को पुरस्कार देने के बाद अब वाणिज्यिक कर विभाग आने वाले चार माह में जीएसटी से अधिकतम वसूली पर फोकस करेगा। इसके लिए सभी सर्किल के अधिकारियों का नए सिरे से क्षेत्र निर्धारण करने के साथ उपायुक्तों और अपर आयुक्तों के लिए घोषित सर्किल क्षेत्र भी तय किए गए हैं। अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में नए सिरे से बंटवारे के बाद विभाग ने कहा है कि वे क्षेत्र में जीएसटी के दायरे में आने वाली दुकानों, प्रतिष्ठानों का सर्च और सर्वे कार्यवाही करने के बाद उनसे जीएसटी वसूली पर भी फोकस करेंगे।
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इसको लेकर विभागीय तौर पर दो अलग-अलग नोटिफिकेशन कर यह आदेश लागू किया गया है। उपायुक्त, अपर आयुक्त के लिए जो क्षेत्र आवंटित किए गए हैं, उसके मुताबिक अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर मुख्यालय में पदस्थ तन्वी हुड्डा को इंदौर परिक्षेत्र 2, उपायुक्त मिर्रा कुम्हार को इंदौर संभाग 3, गोपाल पोरवाल को इंदौर संभाग एक और इंदौर संभाग दो, नारायण मिश्रा को भोपाल परिक्षेत्र, आरके शर्मा को जबलपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्किल और जीएसटी दफ्तरों की मानीटरिंग और जीएसटी की अधिकतम वसूली का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही सभी 67 सर्किल अधिकारियों के लिए जिलों में संचालित बाजारों और वहां के व्यापारियों से संवाद की जिम्मेदारी के लिए क्षेत्र निर्धारण नए सिरे से किया गया है। विभाग ने जीएसटी की चालू साल में अब तक की गई वसूली के लिए तकनीक और नए प्रावधानों पर जोर दिया है जिसके कारण सरकार को इससे अच्छा राजस्व भी मिला है।