November 26, 2024

फीफा विश्व कप में मैच से पहले,ईरानी खिलाड़ियों ने नहीं गाया राष्ट्रगान

0

दोहा
 ईरान के खिलाडिय़ों ने फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच से पूर्व सोमवार को राष्ट्रगान न गाकर स्वदेश में चल रही अशांति को लेकर विरोध प्रकट किया। ईरान के कप्तान अलिरेजा जहांबख्श ने मैच से पहले कहा था कि देश में चल रहे सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रगान गाने से इनकार करने का फैसला टीम मिलकर लेगी।

 
खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जब मैच से पहले राष्ट्रगान गाने का समय आया तो ईरानी एकादश गंभीर चेहरों के साथ चुपचाप खड़ी रही। उल्लेखनीय है कि ईरान में 22 वर्षीय महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से देशभर में सरकार-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

अमिनी को उनकी मृत्यु से 3 दिन पहले इस्लामिक गणराज्य में महिलाओं के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। ईरान के कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रगान गाने और अपनी जीत का जश्न मनाने से गुरेज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *