गंगेव में युवाओं को स्वरोजगार से रोजगार मुहिम में कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
रीवा
युवाओं को स्वरोजगार से रोजगार प्रदाय की मुहिम अन्तर्गत आज जनपद पंचायत गंगेव एवं नईगढ़ी में कैम्प आयोजित कर समस्त जिला अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण तैयार कराये गये। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने उपस्थित होकर विभागवार प्राप्त प्रकरण एवं आवेदकों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में चर्चा की तथा आगामी 24 नवम्बर को जनपद पचायत रायपुर एवं रीवा में और अधिक प्रचार-प्रसार के साथ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उद्यम क्रांति योजना में युवाओं की सर्वाधिक रूचि रही।
शिविर में गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्रदाय करने की मुहिम की सराहना करते हुए युवाओं को अवसर का लाभ लेने हेतु सलाह दी गयी । इस अवसर पर संयुक्त संचालक रोजगार अनिल दुबे महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, डीपीएमएनआरएलएम अजय सिंह, सीईओ, जनपद प्रमोद ओझा, विवेक मिश्रा बेटनरी एवं सहायक संचालक अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। गंगेव में आयोजित शिविर में उद्यम क्रांति के 100, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के 92, एनआरएलएम स्ट्रीट बेंडर सीसीएल के 26, मत्स्य पालन केसीसी केन्द्र उद्यान विभाग के 2 प्रकरणों सहित 233 प्रकरण तैयार कराये गये। जबकि नईगढ़ी में 117 प्रकरण बने। इस दौरान आयोजित रोजगार मेले में 115 युवाओं का पंजीयन हुआ तथा 55 युवाओं को चयनित किया गया।