जिला मुख्यालय योजना भवन में जनसुनवाई में प्राप्त हुए 64 आवेदन
मंडला
जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 64 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसीईओ एसएस मरावी, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बूढ़ीमाई संगमघाट महाराजपुर निवासी नोखेलाल गिरी ने गरीबी रेखा में नाम दर्ज कराने, ग्राम पुरवा निवासी आशीष कछवाहा ने आर्थिक सहायता, फड़की माल कछार टोला निवासी अशोक बर्मन ने लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत राशि, ग्राम टिकरवारा निवासी प्रियंका चक्रवर्ती ने अनुग्रह राशि, ग्राम फूलसागर निवासी बीरन दास ने मजदूरी भुगतान के संबंध में तथा अन्य आवेदकों ने अलग-अलग समस्याओं के संबंध में आवदेन प्रस्तुत किए।