शोध पद्धति विषय पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
अनूपपुर
जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय में शोध पद्धति विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गणित विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. जे.के. सन्त की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के ख्यातिलब्ध विद्वान अपने व्याख्यान से प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित कर रहे हैं। प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के भूगर्भ विज्ञान विषय के प्रोफेसर रवींद्र नाथ तिवारी ने शोध पद्धति के सैद्धांतिक पक्षों पर विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट वक्ता प्रो. नेतराम कौरव , प्राध्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स , शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर ने अनुसंधान के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। द्वितीय दिवस भी विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध पद्धति के संबंध में वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ जे के सन्त ने कहा कि अनुसंधान विषय पर इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं। इससे युवा छात्रों का शोध के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्यशाला का संचालन संयोजक डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा किया गया।