November 24, 2024

दुनिया को छोड़कर जाने के बाद भी सबकी मदद करेंगी लता मंंगेशकर, सिंगर के नाम का खुलेगा वृद्धाश्रम

0

 नई दिल्ली
 
भारत की स्वर्ण कोकिला लता मंगेशकर इसी साल हम सभी को छोड़कर चली गईं। लता मंगेशकर भले ही चली गई हैं, लेकिन वह अपने गानों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। लता मंगेशकर जब जिंदा थीं तब वह कई बार म्यूजिक इंडस्ट्री या देश में आई हर आपदा में मदद के लिए आगी रहती थीं। अब भले ही वह नहीं रहीं, लेकिन दूसरों की मदद वह अब भी कर रही हैं। दरअसल, मंगलवार देर रात को लता मंगेशकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट हुआ। इस पोस्ट के जरिए बताया गया कि लता मंगेशकर के एक सपने को पूरा किया जा रहा है।

पोस्ट में लता मंगेशकर की फोटो शेयर की है और लिखा है, 'स्वर मौली भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह एक वृद्धाश्रम है, स्पेशयली उनके लिए जो म्यूजिक या आर्ट, सिनेमा और थिएटर के लोग हैं।'

'इस फाउंडेशन का अहम मुद्दा है कि उन आर्टिस्ट को घर देना जो अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलें झेल रहे हैं। स्वर मौली फाउंडेशन धर्मनिरपेक्ष और गैर लाभकारी संगठन है।' फैंस इस पोस्ट के जरिए लता मंगेशकर के बड़े दिल की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने कमेंट किया है, 'म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर आपकी जो सेवा है वह आपके जाने के बाद भी जारी है। यही वजह है कि आपको पूजा जाता है दीदी। लव यू।' तो किसी ने लिखा, 'आप हम सबके लिए मां जैसी थीं और आगे भी रहेंगी।'

बता दें कि लता मंगेशकर काफी समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें कोविड हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ती जा रही थी। काफी दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद एक दिन लता मंगेशकर ने दम तोड़ दिया। लता मंगेशकर को आखिरी विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान समेत अन्य कई दिग्गज लोग आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *