भारत में 24 घंटों के अंदर आए कोरोना के 360 नए मामले, 5 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 075 (4,46,70,075) हो गई है।
पिछले 24 घंटों में केरल में हुई चार मौतों और हरियाणा में एक मौत की रिपोर्ट सहित पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 596 (5,30,596) हो गई है। इन आंकड़ों को आज सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना के मामलों में 163 मामलों की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।