तेजस्वी से आज मुलाकात करेंगे आदित्य ठाकरे, सियासी हलचल तेज
नई दिल्ली
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। इस खबर से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। आदित्य महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। हालांकि, पार्टी के नेताओं का कहना है कि आदित्य की तेजस्वी से यह निजी मुलाकात होगी। इसका किसी भी तरह से राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे बुधवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी समेत शिवसेना (उद्धव गुट) के अन्य नेता भी रहेंगे। इनकी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात होगी। शिवसेना (उद्धव गुट) ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है।
बिहार में सियासी हलचल तेज
महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद से आदित्य ठाकरे अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। अब वे बिहार आ रहे हैं। राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आदित्य और तेजस्वी के बीच मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे जून तक अपने पिता उद्धव के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री रहे थे। शिवसेना में टूट के बाद उद्धव ठाकरे को सत्ता गंवानी पड़ी थी।
दूसरी ओर, बीते अगस्त महीने में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा और बिहार में महागठबंधन से हाथ मिलाया। इसके बाद उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के सहयोग से नई सरकार का गठन किया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने।