September 25, 2024

NZ vs IND: संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं खिलाए जाने पर हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया, कहा- यह मेरी टीम है

0

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड को उसी के घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से पटखनी दे दी है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में सीरीज हराने का दमखम दिखाया है। मंगलवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच को टाई करा लिया और इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली। सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया था।
 
संजू और उमरान पर बोले हार्दिक पांड्या
इस जीत का श्रेय टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के सिर सज रहा है, लेकिन सीरीज में उनके कुछ फैसले भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, पूरी टी20 सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं दिए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हो रही है। नेपियर में तीसरा मैच खत्म होने के बाद जब हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने इस मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी। हार्दिक ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को यहां मौका नहीं मिला है, उन्हें भविष्य में जरूर मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *