शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 61650 के पार खुला, निफ्टी में भी तेजी
नई दिल्ली
लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145 अंक ऊपर 61656 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंक ऊपर 18326 के स्तर पर। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 95 अंकों की तेजी के साथ 34194 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी भी 23 अंक ऊपर 4027 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। जबकि, नैस्डैक में 110 अंकों की बढ़त रही और यह करीब 1 फीसद उछल कर 11285 के स्तर पर बंद हुआ।
आज यहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 126 अंकों के फायदे के साथ 61637 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 36 अंक ऊपर 18304 के स्तर पर। वहीं बैंक निफ्टी आज 42838 पर खुला। बैंकिंग स्टॉक्स में आज एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और एयू बैंक में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि, कोटक बैंक लाल निशान पर है। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा कंज्यूमर, अपोलो हास्पिटल, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल थे तो टॉप लूजर में अडानी इंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स अौर टाटा मोटर्स।
बुधवार का हाल
स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 361.94 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ।