कानपुर में बन रहे टैक्सी लिंक-वे पर आपातकाल में उतर सकेंगे फाइटर प्लेन, ऐसे है निर्माण
कानपुर
कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग से मुख्य रनवे तक तैयार किए जा रहे फोरलेयर टैक्सी लिंक वे पर आपातकाल में फाइटर प्लेन भी उतर सकेंगे। इसके लिए विशेष तरीके से तैयार किया जा रहा है। कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग से मुख्य रनवे तक तैयार किए जा रहे फोरलेयर टैक्सी लिंक वे पर आपातकाल में फाइटर प्लेन भी उतर सकेंगे। इसके लिए चौथी लेयर को विशेष कंक्रीट से तैयार किया जा रहा है। नए टर्मिनल से मुख्य रनवे तक 712 मीटर लंबे टैक्सी लिंक वे में से 668 मीटर बन चुकी है। बचा काम 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। नए टर्मिनल में तीन एपरॉन बने हैं।
इस वजह से उतर सकेंगे फाइटर प्लेन
– पहली लेयर – ग्रेलुलर सब बेस (जीएसबी)
– दूसरी लेयर – वाटर बाउंड मैकाडम (डब्ल्यूएमएम)
– तीसरी लेयर- ड्राई लीन कांक्रीट (डीएलसी)
– चौथी लेयर – पेवमेंट क्वालिटी कांक्रीट( पीक्यूसी)
– नोट-एपरॉन से मेन रनवे तक 712 मीटर टैक्सी लिंक वे है। अभी तक 668 मीटर टैक्सी लिंक-वे का काम पूरा। 30 तक पूरा तैयार हो जाएगा।
नए टर्मिनल की बिल्डिंग से लेकर टैक्सी लिंक वे का काम हरहाल में 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। दिसंबर के पहले सप्ताह से तीसरे तक उपकरण, संसाधन औऱ टैक्सी लिंक वे के कार्यों का परीक्षण कराया जाएगा। खामियों को दो-चार दिन में दूर करा नया टर्मिनल बिल्डिंग अथॉरिटी को हैंडओवर कर देंगे -संजय सिंह, परियोजना प्रबंधक यूपीआरएनएल नया टर्मिनल
डीएम ने किया चकेरी मार्ग का निरीक्षण
डीएम विशाख जी ने बुधवार को चकेरी स्थित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग एवं इलाहाबाद एनएच 91 से न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तक जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टर्मिनल को जाने वाले मार्ग में मिट्टी भराव का कार्य युद्धस्तर पर होता पाया। मिट्टी के कम्प्रेसिंग का कार्य भी तेजी से होता मिला। अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी कम्प्रेस का कार्य पूरा होते ही गिट्टी डालने का कार्य किया जाएगा।