पटाखा व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न अनाथ आश्रम में झूला भेंट किया
समाज उत्थान और जनकल्याण हमारी नैतिक जिम्मेदारी — भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव
धार
समाज का निर्माण, उत्थान और जनकल्याण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, एकता और परोपकार के भाव के साथ हम सभी देश की प्रगति में भागीदार बने उक्त वक्तव्य धार पटाखा व्यापारी संघ द्वारा आयोजित दिपावली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा, उन्होंने कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित हिंदू अनाथ आश्रम पीपलखेड़ा के बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष पटाखा व्यापारी संघ मिलन समारोह के अवसर पर अनाथ आश्रम को उपहार भेंट करता है जो कि प्रशंसनीय है ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि धार थाना प्रभारी श्री समीर पाटीदार ने कहा कि अनाथालय के बच्चों के साथ पारिवारिक माहौल में मिलन समारोह का आयोजन अनुकरणीय पहल है, यह बच्चे कल देश का भविष्य होंगे, हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । पटाखा व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश पिपलोदीया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अनाथालय में व्यापारी संघ प्रतिवर्ष अपनी ओर से उपहार स्वरूप सहयोग देता है पूर्व में शिक्षण सामग्री, गर्म वस्त्र, पंखे इत्यादि भेंट किया है इस वर्ष आश्रम में व्यापारी संघ की ओर से झूला भेंट किया जा रहा है जिससे बच्चे आनंदित हो सके कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, व्यापारी संघ संरक्षक डॉ कमल जैन, महावीर जैन, अनाथालय के शिक्षक रोहित पटेल इत्यादि अतिथि मंचासीन रहे, अंत में आभार व्यापारी संघ सचिव हेमंत प्रजापत ने माना । कार्यक्रम में सुरेश राठौर, निरंजन अग्रवाल, प्रीतम जैन, लोकेश चौहान, पारस जैन, उमेश हांडीवाला, प्रतिक पिपलोदीया, प्रणय राठौर, बबलू राठौर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर (पप्पू), सतीश प्रजापत, प्रतिक पलासिया, संजय पिपलोदीया, संजय देवड़ा, महेश कदम, शोभाराम कदम, डूंगर सिंह कदम, गोलू भाई, अरुण ठाकुर, बबलू रंगरेज, ओमप्रकाश प्रजापत, नवीन कुरे, यश कुरे, मनोज जैन, सलाउद्दीन खान, गोपाल शर्मा, संतोष शरण, कालूराम भारय आदि व्यापारीगण उपस्थित थे ।