September 22, 2024

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर बताया नक्सली देवा की मौत करंट से हुई

0

दंतेवाड़ा

जिले की पुलिस को भुसारास-जियाकोडता के जंगल में में तीन दिन पहले लावारिस हालात में एक नक्सली का शव मय हथियार बरामद हुआ था। आठ लाख के इनामी नक्सली मड़कम देवा की मौत कैसे हुई इस बात के कायस लगाए जा रहे थे। इसी बीच नक्सली कमांडर मड़कम देवा के मौत के संबंध में नक्सलियों के दरभा डिवीजन के सचिव सांईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नक्सली कंमाडर मड़कम देवा की मौत जंगल मे शिकार के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाए गए करंट से होने की बात स्वीकारी है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में लिखा है कि मड़कम देवा 2017 से नक्सल संगठन से जुड़ा था, जो सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक के कुन्ना गांव का निवासी था। देवा संगठन के काम के लिए जाते समय करंट की चपेट में आ गया था।
उल्लेखनीय है कि धान की फसल के समय नक्सली जंगली सुअर के शिकार के लिए जंगलो में करंट लगा कर इनका शिकार करते हैं। कई बार इस करंट की चपेट में आकर ग्रामीणों की भी मौत हो चुकी है। महीने भर पहले दंतेवाड़ा के किरन्दुल थाना क्षेत्र केमादाडी गांव का ग्रामीण भी ऐसे ही करंट के जाल में फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *