चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को मिली 50 ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों की अनुमति
दुर्ग
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग को एमबीबीएस की ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों की अनुमति प्रदान कर दी है। एनएमसी ने पहली बार 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज को ईडब्ल्यूएस कोटे में 50 सीटों की अनुमति दी है। इन सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग में मिलेगा प्रवेश दिया जाएगा। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की अब कुल 200 सीटें हो गई।
डीएमई डॉ. विष्णुदत्त का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन दूसरे चरण की काउंसिलिंग में किया जाएगा। एनएमसी ने दुर्ग मेडिकल कॉलेज को सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 150 सीटों की अनुमति इसी माह दी थी। अनुमति मिलने के बाद मेरिट के आधार पर पत्र अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन भी कर दिया गया। कुछ सीटें बची हैं, जिसे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवंटन किया जाएगा। ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।