6 महीने से सत्येंद्र जैन ने नहीं खाया अन्न, बताई ‘मंदिर’ वाली वजह: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के खाने को लेकर तिहाड़ जेल के कुछ वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। जहां आप का कहना है कि उन्होंने अन्न नहीं खाया है। वहीं वायरल वीडियो में मंत्री सेल के अंदर खाना खाते हुए दिख रहे हैं। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जैन ने पिछले छह महीने से अन्न का दाना नहीं खाया है।
केजरीवाल ने कहा, 'सत्येंद्र जैन साहब बहुत ही कट्टर जैन परिवार से आते हैं। वे जैन धर्म के सारे उसूलों का पालन करते हैं। उन्होंने कसम खाई हुई है कि जब तक वे सुबह मंदिर नहीं जाएंगे तब तक खाना नहीं खाएंगे। शाम को सूरज ढलने के बाद वे खाना नहीं खाते हैं। जब से वो जेल गए हैं तब से वह मंदिर नहीं जा सकते, मंदिर नहीं जाते तो वो खाना नहीं खाते हैं। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि पिछले छह महीने से जब से वो जेल में हैं उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया। वो थोड़े से फल और सलाद पर जिंदा हैं।'
दिल्ली सीएम का कहना है कि सत्येंद्र जैन की धार्मिक मान्यताओं की इज्जत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर उन्होंने कसम खाई हुई है कि जब तक मंदिर नहीं जाऊंगा तब तक नॉर्मल खाना नहीं खाऊंगा तो उनकी धार्मिक मान्यताओं की इज्जत करना जेल अथॉरिटी की जिम्मेदारी है। उनपर बार-बार दबाव डाला जा रहा है कि आप अपना व्रत तोड़ दीजिए। आज भी कोर्ट में जेल अथॉरिटी ने कहा कि हम बार-बार इन्हें नॉर्मल खाना खाने को कह चुके हैं। वो नॉर्मल खाना नहीं खाना चाहते। वो अपने इस व्रत का पालन करना चाहते हैं। आप उन्हें रोजाना मंदिर ले जाओ, अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें वो दे दो। हर व्यक्ति की धर्मिक भावनाओं की इज्जत करना जेल मैनुअल में लिखा है। तो आप क्यों जबरदस्ती उनका व्रत तोड़ना चाहते हैं।'