देश भर में 24 घंटों में मिले 389 नए संक्रमित, कम हुए सक्रिय मामले, घटकर हुए 5,395
नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में की आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार सुबह कोरोना मामलों का पूरा डेटा जारी किया। इसके अनुसार, एक दिन में देश भर में कुल 389 नए संक्रमितों की पहचान हुई है और तीन संक्रमितों की मौत हो गई वहीं सक्रिय मामले कम होकर 5,395 हो गए हैं। इसके साथ ही देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 4,46,71,219 हो गया।
अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा-
इसके साथ ही देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 4,46,71,219 हो गया। अब तक देश में घातक कोरोना संक्रमण के कारण 5,30,608 लोगों की मौत हो चुकी है।
बढ़ा रिकवरी रेट
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 365 मामले कम हुए हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,41,35,216 हो गया है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 219.90 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।