बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कल रात LoC पर घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम
अमृतसर
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। नियंत्रण रेखा पर लगातार घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। शुक्रवार की रात भी तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबराकर सभी संदिग्ध पाकिस्तान की तरफ लौट गए। वहीं, पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास दाओक चौकी के करीब कल रात लगभग 9.05 बजे एक क्वाडकॉप्टर बरामद हुआ है। बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने पाकिस्तान की ओर से एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग से घबराकर ड्रोन को जल्द ही पाकिस्तान की ओर वापस लौटा लिया गया।
LoC पर मिले थे पैकेट, ड्रोन से गिराए जाने की आशंका
जम्मू-कश्मीर में साम्बा के विजयपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह ड्रोन से कुछ संदग्धि वस्तु गिराए जाने की रिपोर्ट सामने आयी थी। पुलिस के मुताबिक साम्बा अंतरराष्ट्रीय सीमा के रामगढ सेक्टर ड्रोन से कुछ संदग्धि वस्तुओं को गिराये जाने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया जहां एक पैकेट मिला, जिसे खोलने पर आईईडी और नकदी मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ड्रोन से गिराया गया होगा। अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें दो पस्टिल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और की नकदी मिली। इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों में तलाश अभियान चलाया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तड़के एसएम पोरा, रामगढ़ सेक्टर के सपवाल, चमलियाल और नारायणपुर इलाकों में चलया गया है।
साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़ा गया थ पाकिस्तानी नागरिक
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को मंगलवार को पकड़ लिया, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर उसे उसके देश वापस भेज दिया गया। एक अधिकारी ने बताया था कि रामगढ़ सेक्टर में आज दोपहर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई 'फ्लैग मीटिंग' में घुसपैठिए को वापस भेजा गया।