September 23, 2024

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

अनूपपुर
राष्ट्रीय संविधान दिवस पर केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश,  श्री पंकज जायसवाल रहे उन्होने संविधान के उद्देशयिका (PREAMBLE) का वाचनकरते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसके न्याय और नीति संगत लेखों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान आयोजित पाठ्यसहगामी  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट श्री जायसवाल के करकमलों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.

 केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर की प्राचार्य ने भारत : प्रजातंत्र का जनक विषय पर विचार रखते हुए संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों, मूल कर्तव्यों, और राज्य के नीति के संबंध में प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती वेलेंटीना डेविडसन ने किया, तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी संस्कृत शिक्षक श्री जानकी प्रसाद तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *