हमारी वैचारिक क्रांति से जनजाति समाज गौरवान्वित हुआ– भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव
धार नगर भाजपा की संगठनात्मक कामकाजी वृहद बैठक संपन्न
धार
भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा संगठनात्मक आगामी कार्यक्रमों और क्रांतिसूर्य टंट्या भील मामा "जनजाति गौरव यात्रा" की कार्य योजना के संबंध में कामकाजी बैठक शुक्रवार को स्थानीय विक्रम ज्ञान मंदिर लालबाग में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि हमारी वैचारिक क्रांति भारतीय जनता पार्टी के शासन में जनजातीय समाज गौरवान्वित हुआ है भगवान बिरसा मुंडा अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा जैसे असंख्य क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उनकी स्मृति को सहेजने का काम हमने किया है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनजाति समाज का सम्मान बढ़ा है उन्होंने कहा कि आगामी 1 व 2 दिसंबर को धार विधानसभा केंद्र पर आ रही जनजाति गौरव यात्रा को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया । वही धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आज प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है, भाजपा सरकार ने जनजाति समाज के उत्थान हेतु पेसा एक्ट कानून लागू किया है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने ही सरकार के कार्यक्रम और उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया । बैठक की प्रस्तावना व स्वागत भाषण नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने रखी साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे,मंडल अध्यक्ष नितेश अग्रवाल मंचासीन रहे ।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष ममता जोशी, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनमचंद फकीरा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, भगवानदास मालवीय, दीपक पवार, आशीष गोयल, विवेक गौड़, शिव पटेल, देवीलाल लश्करी, पार्षद कुसुम राठौर, मनीष प्रधान, प्रशांत ठाकरे वल्लभ अग्रवाल पुरुषोत्तम चौहान मयंक महाले, अंकित जैन, छगन परमार, आशुतोष विजयवर्गीय आदि सहित अपेक्षित श्रेणी के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री राजेश डाबी और आभार नितेश अग्रवाल ने माना । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।