September 23, 2024

उर्वरकों के विकल्पों का उपयोग करें कृषक

0

सिवनी
जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कृषकों के द्वारा बोनी के समय आधार डोज हेतु उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है। विगत कई वर्षों से यह देखने में आया है कि किसानों द्वारा एक ही प्रकार के उर्वरक जैसे यूरिया, डी.ए.पी., सुपर फास्फेट का ही प्रयोग किया जा रहा है। जिससे एक ही प्रकार के उर्वरक के प्रति किसानों की निर्भरता बनी हुई है। यद्यपी अन्य उर्वरकों से पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है अन्य उर्वरक 12:32:16, 20:20:00:13, 15:15:15 जैस अन्य मिश्रित उर्वरकों का प्रयोग कर किसान भाई डी.ए.पी. एवं यूरिया पर निर्भरता कम कर सकते हैं ये मिश्रित उर्वरक सहकारी समितियों में एवं बाजारों में निजी विक्रेताओं के पास भी आसानी से उपलब्ध रहते है।

किसान भाईयों को गेहूँ फसल के लिये प्रति हेक्टेयर 120:60:40 कि.ग्रा. पोषक तत्व नत्रजन, सुपर, पोटाश की आवश्यकता होती है इन पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु किसान भाई पहले विकल्प के रूप में 260 कि.ग्रा. यूरिया, 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट एवं 67 कि.ग्रा. पोटाश उर्वरक का उपयोग कर सकते है। गेहूँ फसल हेतु दूसरे विकल्प के रूप में किसान भाई 241 कि.ग्रा. यूरिया, 180 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (12:32:16), एवं पोटाश 17 कि.ग्रा.उर्वरक का उपयोग कर सकते है इन दोनो विकल्पों से गेहूँ हेतु आवश्यक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है।

इसी प्रकार चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 20:60:00 कि.ग्रा. पोषक तत्व नत्रजनः सुपरः पोटाश की आवश्यकता होती है इन पोषक तत्वों की पूर्ति करने हेतु विकल्प के रूप में 45 कि.ग्रा. यूरिया के साथ 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग किया जा सकता है। चना फसल हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 170 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक ( 12:32:16) का उपयोग कर सकते हैं।

ठीक इसी प्रकार मसूर फसल हेतु 25:50:00 कि.ग्रा. पोषक तत्वों की प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है जिनकी पूर्ति करने हेतु किसान भाई अपने विकल्प के रूप में 54 कि.ग्रा. यूरिया, 313 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट उपयोग किया जा सकता है। मसूर हेतु अन्य विकल्प के रूप में किसान भाई 50 कि.ग्रा. यूरिया, 75 कि.ग्रा. मिश्रित उर्वरक (12:32:16) का उपयोग कर पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते है।
इस प्रकार से विभिन्न उर्वरकों के विकल्पों के उपयोग से एक ही प्रकार के उर्वरकों पर किसान भाईयों की निर्भरता भी घटेगी। किसान भाई और अधिक जानकारी के लिये अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से अथवा उपसंचालक कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *