गुड न्यूज़ :अब छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच लगेंगे ,दिसंबर में 4 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल
भोपाल
मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए अच्छी खबर है। अब छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी क्लास लगाए जाएंगे। वही 18 ट्रेनों के रूट बदले गए है।वही दिसंबर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के जलगांव-भुसावल खंड के जलगांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किए जाने के चलते 5-6 दिसंबर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली वाली 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं 6 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा।
चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा- चेन्नई सेन्ट्रल गंगाकावेरी सुपरफास्ट ट्रेन में रेलवे ने वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रूप से 26 नवंबर से लगाने का निर्णय लिया है।इस कोच के लगने से पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा ।
12 गाड़ियों के रूट बदले
- 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 26, 28 एवं 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 30 नवंबर गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 29 नवंबर गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 26 और 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 27 नवम्बर को गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- आज 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
दिसंबर में इनके रूट में बदलाव
5 दिसंबर को बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस, पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस तथा 4 दिसंबर को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी।
पुरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा जंक्शन से होकर चलेगी।
दिसंबर में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द
5 दिसंबर को श्री छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस, गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस और गोंदिया-श्री छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस, 4 दिसंबर को मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस
यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12669 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा गंगाकावेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशन से 26 नवंबर से लगेगा। गाड़ी संख्या 12670 छपरा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल गंगाकावेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में छपरा स्टेशन से 28 नवंबर से 02 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगेंगे। नए कोच कम्पोजीशन के बाद इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी , 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।
नोट : यात्रियों से निवेदन है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।