November 12, 2024

पहाड़ा नहीं सुना सका छात्र तो टीचर ने हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन

0

कानपुर  
स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है। ऐसे में यहां शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और देश के भविष्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका जिम्मेदारी से निभाएं। लेकिन उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। जी हां, यूपी के कानपुर में एक स्कूल में शिक्षक ने कथित तौर पर छात्र को सजा देने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया है। दरअसल छात्र पहाड़ा नहीं सुना सका, जिससे नाराज शिक्षक ने छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। जिसके बाद छात्र को हल्की चोट आई और उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना कानपुर के प्रेम नगर में हुई है। हमने संबंधित शिक्षा अधिकारी से इसकी रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षक स्कूल में यह ड्रिल मशीन कैसे लेकर आया। लेकिन जिस तरह से उसने छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चलाई उससे छात्र के अभिभावकों में काफी नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *