5 दिसंबर से शुरू हो जाएगी रातापानी में जंगल सफारी
भोपाल
पांच दिसंबर को रातापानी अभ्यरण का शुभारंभ कर किया जाएगा। रातापानी अभ्यारण में छह दिसंबर से जंगल सफारी शुरू हो जाएगी। रातापानी में सफारी इलेक्ट्रिक व्हीकल से कराई जाएगी। रातापानी देश का पहला ऐसा अभयारण्य बन जाएगा, जहां जंगल सफारी के साथ पर्यटक पैदल ट्रैक पर चल भी सकेंगे। अभ्यारण में पर्यटक वन्य प्राणी को काफी करीब से देख सकेंगे। इसके लिए झिरी से करमई तक 40 किमी का ट्रैक तथा देलावाड़ी गेट से 20 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है। पर्यटक अपने वाहनों के अलावा सफारी वाहनों का उपयोग भी कर सकते हैं। पर्यटक झिरी, बरखेड़ा और देलावाड़ी के तीनों गेटों पर बुकिंग करने के अलावा आॅनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे। इसके लिए पर्यटकों को 750 रुपए फीस, 480 रुपए गाइड फीस के साथ तीन हजार रुपए वाहन शुल्क चुकाने होंगे।