रंगोली के माध्यम से दिया संदेश ‘बाल हिंसा’ उन्मूलन का संदेश
अमरपाटन
बाल हिंसा, रंगोली निर्माण महिला सशक्तिकरण केंद्र नरसिंहपुर 300जनसामान्य तक पहुँचा संदेश। आगाज़ 2.0 किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटरशिप" के अंतर्गत आज "बाल हिंसा" विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवको ने रंगोली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण केंद्र नरसिंहपुर नगर में जागरूकता का सन्देश दिया गया।बाल हिंसा के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना शास.स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के संरक्षरण में रासेयो छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीएस मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया के मार्गदर्शन एवं स्वयंसेवक दीपक मेहरा के नेतृत्व में "बाल हिंसा" विषय पर रंगोली के माध्यम से बाल हिंसा उन्मूलन,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता,संविधान की उपयोगिता,विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ने का सन्देश दिया गया। बाल-हिंसा विषयक रंगोली के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया गया। महिला सशक्तिकरण केंद्र की प्रशासक श्रीमती संध्या काले एवं उनके स्टाफ से सुश्री अनिता श्रीवास्तव ने सराहना की। रंगोली निर्माण कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवक कु.मानसी राजपूत, मुस्कान चौरसिया, मानसी जाटव, चित्रा जाटव, विश्वास जाटव, हेमंत चौधरी और अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।