बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बिना एक्सपर्ट फैकल्टी BSC एग्रीकल्चर का फर्स्ट बैच कर दिया शुरू
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में बीएससी एग्रीकल्चर का पहला बैच शुरू हो गया है। इसमें 12 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। इसमें से 10 स्टूडेंट छत्तीसगढ़ के और दो मप्र के हैं। विश्वविद्यालय ने यह कोर्स शुरू तो करा दिया, लेकिन सुविधाएं जीरो हैं। बायोसाइंस डिपार्टमेंट को इसका नोडल डिपार्टमेंट बनाया है। इसकी फैकल्टी इन स्टूडेंट्स को पढ़ाएगी। इन्हें पढ़ाने के लिए इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के अनुसार सब्जेक्ट एक्सपर्ट फैकल्टी नहीं हैं। विवि ने इस कोर्स को शुरू करने की इतनी जल्दबाजी दिखाई कि कार्यपरिषद के निर्णय को भी नहीं माना। बिना आईसीएआर की सहमति के इसे शुरू कर दिया गया। बीएससी एग्रीकल्चर के फर्स्ट सेमेस्टर में 13 पेपर हैं। इनमें 8 का सिलेबस बायोसाइंस की फैकल्टी पढ़ा रही हैं। अलग-अलग यूनिट्स का सिलेबस कराने के लिए फैकल्टी ने अपने-अपने स्पेशलाइजेशन के अनुसार सिलेबस बांट लिया है। वर्तमान सेमेस्टर का इंतजाम फैकल्टी पर टीचिंग लोड बढ़ाकर कर लिया है, बाकी के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट की फैकल्टी का सहारा लेंगे, लेकिन प्रैक्टिकल सहित अन्य गतिविधियों में परेशानी होगी।