अब मार्च तक चलेगी रीवा कमलापति स्पेशल ट्रेन,4 ट्रेनें कैंसिल, 9 के रूट में बदलाव, देखें शेड्यूल
भोपाल
मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए काम की खबर है। झांसी मंडल में रेलवे के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दरभंगा-अहमदाबाद सप्ताहिक एक्सप्रेस समेत भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वही गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। अब छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनमी क्लास लगाए जाएंगे।
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी
- आज सोमवार 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- मंगलवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- मंगलवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- बुधवार 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
9 ट्रेनों के रूट में बदलाव
- आज 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- आज सोमवार 28 एवं 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 29 नवंबर गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- 30 नवंबर गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी सुपर फास्ट में एक्स्ट्रा कोच
गाड़ी संख्या 12670 छपरा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल गंगाकावेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में छपरा स्टेशन से 28 नवंबर से 02 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगेंगे। नए कोच कम्पोजीशन के बाद इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी , 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।
मार्च तक चलेगी रीवा कमलापति स्पेशल ट्रेन
रीवा से जबलपुर मंडल होते हुए कमलापति स्टेशन जाने वाली रीवा कमलापति स्पेशल ट्रेन को अब 25 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा। रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा रेलवे ने गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आगामी 25 मार्च 2023 तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व इस गाड़ी को दिनांक 24.12.2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। अब इसे आगामी 25 मार्च तक विस्तारित किया गया है।