Mirzapur में सुबह-सुबह चलीं गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर
जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में एक किशोरी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त विकास कुमार के ऊपर 50,000 रुपए का इनाम था। अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि किशोरी की हत्या कर पहाड़ी पर उसकी लाश फेंकन के बाद अभियुक्त फरार था और पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर में उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह गिर गया। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पहाड़ी पर मिला था किशोरी का शव दरअसल मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी शनिवार की सुबह में शौच करने के लिए गई थी और लापता हो गई। किशोरी के परिजन उसकी काफी खोजबीन किए लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। शनिवार को सायं काल गांव के बच्चे जब बंदर भगाने के लिए गठौरा पहाड़ी पर पहुंचे तो वहां खदान में किशोरी की लाश देखने के बाद लोग चिल्लाते हुए उसके परिजनों को सूचना दिए। देखने से प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या की गई और दुष्कर्म की भी संभावना जताई जा रही थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू किया गया तो जिसमें आरोपी का नाम सामने आया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर नारायनपुर में आरोपी के होने की जानकारी मिली थी।