प्रयागराज में दो हिस्सों में बंट गई गंगा-गोमती एक्सप्रेस, बोगियों को छोड़ आगे निकल गया इंजन
प्रयागराज
प्रयागराज संगम से लखनऊ जा रही गंगा-गोमती एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह रामचौरा स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन रामचौरा रेलवे स्टेशन के पास बोगियों को छोड़कर आगे निकल गया। लगभग 200 मीटर आगे चले जाने के बाद लोको पायलट ने इंजन को रोका। गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी तो टेक्निकल टीम की सलाह पर ओएचई लाइन की बिजली बंद कर दी गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज संगम से गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रवाना हुई थी। लगभग 6:30 बजे ट्रेन रामचौरा स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर पहले पहुंची थी कि अचानक इंजन और कोच को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। इसी से कोच अलग हो गए और इंजन आगे बढ़ गया।
इंजन के कोच छोड़ आगे बढ़ जाने से ट्रेन के डिब्बों में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस बीच किसी यात्री इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। रेलवे प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।। मौके पर टेक्निकल टीम और स्थानीय स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ को भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे की मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई है।