आज सीहोर को गौरव दिवस पर कई सौगात देंगे CM शिवराज
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सीहोर शहर का गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और शहर को 19.38 करोड़ रुपए निर्माण एवं विकास कार्य एवं 22.21 करोड़ को लोकार्पण के जरिये सौगात देंगे। इस दौरान सीएम का नागरिकों के साथ संवाद भी होगा।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और 5 करोड़ रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास, 3.46 करोड़ की लागत से सीहोर शहर में ब्रह्मपुरी तिराहे से श्मशान घाट इंदिरा नगर से फोरलेन बाईपास तक सीसी मार्ग निर्माण, 6.89 करोड़ की लागत से कोलीपुरा तिराहे से झागरिया बायपास तक फोरलेन सीसी मार्ग निर्माण, 33 लाख की लागत से बांसिया से बरनावद सड़क निर्माण, 60 लाख की लागत से अहमदपुर- बरखेड़ा हसन रोड से पंदा सड़क निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 35 लाख की लागत से बरखेड़ा दोराहा से चौकी सड़क निर्माण, 66 लाख की लागत से खाईखेड़ा छतरी रोड से रामजाखेड़ा सड़क निर्माण, 60 लाख की लागत से चरनाल रोड से मोतीपुरा कलां सड़क निर्माण, 29 लाख की लागत से श्यामपुर रोड से मानपुरा, 51 लाख की लागत से सिराड़ी से रासलाखेड़ी सड़क निर्माण तथा 65 लाख की लागत से अहमदपुर रोड से विलेज गोंडी सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 1.12 करोड़ की लागत से बने मोतीपुरा बैराज,1.29 करोड़ की लागत से बने छतरी बैराज का लोकार्पण, 3.86 करोड़ की लागत से बरखेड़ाहसन (टी-05) से लोधीपुरा उमरझिर, 1.90 करोड़ की लागत से बनी मुंगावली से बड़बेली सड़क, 1.18 करोड़ की लागत से टी-6 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 2515 मीटर पर पुल निर्माण का लोकार्पण करेंगे।