November 24, 2024

गाजियाबाद-नोएडा में जहरीली हुई हवा, लखनऊ और मेरठ में भी वायु प्रदूषण के हालात बेहद खराब 

0

 लखनऊ 
यूपी के विभिन्‍न शहरों में वायु प्रदूषण के हालात सर्दी की दस्‍तक के साथ जहां कुछ सुधरे थे वहीं अब एक बार फिर ये बिगड़ते चले जा रहे हैं। गाजियाबाद और नोएडा में तो हवा अत्‍यंत चिंताजनक स्थिति तक प्रदूषित हो चुकी है। यहां तक कि मंगलवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) के पैमाने पर गाजियाबाद का वसुंधरा क्षेत्र 412 पर पहुंच गया। जबकि नोएडा के सेकटर 62 में 411 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्‍टर 116 में भी स्थ्‍िाति बेहद खराब मिली। यहां 372 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि सेक्‍टर 125 में 294 और सेक्‍टर एक में 296 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। 

राजधानी लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में 326 और तालकटोरा क्षेत्र में 344 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है। मेरठ के जयभीमनगर में 330 और पल्‍लवपुरम में 305 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। कानपुर के नेहरूनगर में 237, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 130, बरेली के राजेन्‍द्रनगर क्षेत्र में 154 और आगरा के रोहता क्षेत्र में 266 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 215 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 241 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *