फ्लाईओवर में गर्डर लांचिंग के कारण 2 सप्ताह बंद रहेगा मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप का रास्ता
भोपाल
शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट और फ्लाईओवर का काम एमपी नगर क्षेत्र के आसपास तेजी से चल रहा है। ऐसे में सरगम टॉकीज से लेकर प्रगति पेट्रोल पंप तक बन रहे फ्लाईओवर में गर्डर लांचिंग के कारण करीब 2 सप्ताह तक यह मार्ग बंद किया जा रहा है। सोमवार से लेकर 11 दिसंबर तक यह रास्ता बंद होने से आवागमन करने वाले लोग और वाहन परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। गौरतलब है कि एमपी नगर क्षेत्र मे गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड आफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाई ओवर निर्माण के तहत यह निर्णय लिया गया है।
यहां से आवागमन कर सकेंगे वाहन
- प्रगति पेट्रोल पम्प से मानसरोवर तिराहा की ओर आने-जाने वाला मार्ग रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेगा।
- मानसरोवर तिराहा/रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रगति पेट्रोल पम्प या बोर्ड आॅफिस चौराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर मार्केट चौराहा, होकर प्रगति पेट्रोल पम्प तिराहा एवं बोर्ड आॅफिस चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- इसी तरह प्रगति पेट्रोल पम्प या बोर्ड आॅफिस चौराहा से मानसरोवर तिराहा/रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन 7 नंबर मार्केट चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा/रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन कर सकेंगे।