11 में 10 बार फेल हुए पंत, सैमसन ने पिछली 5 पारियों में रन किए, शशि थरूर ने अनदेखी पर उठाया सवाल
नई दिल्ली
भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है और जैसा की अनुमान था टीम इंडिया ने वही प्लेइंग इलेवन उतारी है जो पिछले मैच में थी। यानी फिर से आंख बंद करके ऋषभ पंत को संजू सैमसन के ऊपर मौका दिया गया। ये बल्लेबाज लगातार मिल रहे मौकों को लंबे समय से बर्बाद कर रहा है और सैमसन ने बेहद ही मुश्किल से मिले मौकों पर भी खुद को साबित करने में कसर नहीं छोड़ी लेकिन कोच और कप्तान को हमेशा से पंत दुलारे लगते हैं क्योंकि वे कुछ ऐसी पारियों को अंजाम दे चुके हैं जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के मील के पत्थरों में एक हैं। एक बार फिर से पंत को मौका दिया लेकिन बात वही है कि देश के लिए खेलते हुए कुछ महान पारियों के दम पर आप अपने करियर को कितना आगे खींच पाएंगे।
पंत की क्षमता शायद सैमसम से ज्यादा हो लेकिन कंसिस्टैंसी किसी स्कूली क्रिकेटर जैसी ही है। ताजा मुकाबले में एक बार फिर से पंत को मौका दिया और उन्होंने डेरिल मिशेल की गेंद पर अपना विकेट 10 रन बनाकर गंवा दिया। जब पंत बैटिंग के लिए आए तब भारत के पास ढेरों ओवर बाकी थे और पंत जमने के बाद एक बढ़िया पारी खेलकर खुद पर से किसी की जगह लेने का बोझ उतार फेंक सकते थे लेकिन वे पुल करने के फेर में धरे गए और संजू सैमसन की अनदेखी की टीस फैंस के दिलों में और गहरा गई।
शशि थरूर ने संजू सैमसन को बाहर करने पर सवाल उठाया
कांग्रेस के दिग्गज नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने संजू सैमसन को बाहर करने पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं पंत ने नंबर चार पर बढ़िया प्रदर्शन किया है तो उनको सपोर्ट करना महत्वपूर्ण है। थरूर आगे कहते हैं कि पंत बढ़िया ऑउट ऑफ प्लेयर हैं जो पिछले 11 में 10 पारियों में फेल रहे जबकि सैमसन का वनडे औसत 66 का है। उन्होंने पिछले पांच मैचों में रन बनाए लेकिन अब बैंच पर बैठे हुए हैं। आंकड़ो पर जाइए।