September 22, 2024

सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलेरा में लगाया गया एक दिवसीय शिक्षा शिविर

0

सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया गया शिक्षा शिविर
पलेरा

कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पलेरा में एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समिति के कृषक सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सहकारी प्रशिक्षक, व शाखा प्रबंधक एंव समिति प्रबंधक ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की

इसके बाद सहकारी प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय ने समिति के कृषक सदस्यों एवं पदाधिकारियों को एक दिवसीय शिक्षा शिविर के माध्यम से जागरूक किया, साथ ही बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2022 को दिए गए निर्देश एवं दिनांक 27 मार्च 2022 को की गई घोषणा एवं 15 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन में नई सहकारिता नीति 2022 लागू किए जाने की घोषणा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण औद्योगिक सहकारी समिति का गठन किया जावे जिसमें कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में नवीन सहकारी समितियों के निर्माण को प्रोत्साहन दिया जावे, एवं ग्रामीण परिवहन, खनिज, पर्यटन, श्रम, सर्विस सेक्टर, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग, सेवा क्षेत्र आदि नए क्षेत्रों में सहकारिता को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई जावे, उपयुक्त क्षेत्रों में सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य महासंघ गठित किया जावे शासन द्वारा नवाचार के माध्यम से विगत दिनों 23 अगस्त 2022 को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष टीकमगढ़ में टीकमगढ़ कलेक्टर महोदय, एवं उपायुक्त सहकारी संस्थाएं टीकमगढ़ की उपस्थिति में हुई कोर कमेटी की बैठक में 34 प्रकार के नए क्षेत्रों में सोसायटी बनाकर कृषक सदस्य स्वरोजगार स्थापित कर शासन की चल रही योजनाओं से लाभ अर्जित करें।

साथ ही श्रीराय ने बताया कि आज का यह शिक्षा शिविर मध्यप्रदेश राज्य संघ भोपाल के प्रबंध संचालक एवं महाप्रबंधक के दिशा निर्देशों पर सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आज कृषि साख सहकारी समिति पलेरा शाखा पलेरा में शिक्षा शिविर लगाया गया जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक आरपी लोधी, एवं समिति प्रबंधक तुकैल मकबूल खां की उपस्थिति में आज का यह शिक्षा शिविर संपन्न हुआ।

इस मौक़े पर विक्रेता चिन्तामन सेन, विक्रेता असलम खान, अनिल कुमार सेन चौकीदार, भृत्य रमजान खान, पन्ना लाल यादव चौकीदार, सहित पलेरा नगर के गणमान्य नागरिक एवं कृषक सदस्य व मीडिया बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *