बुलंदियों पर घरेलू शेयर बाजार, अमेरिकी स्टॉक मार्केट में भी बंपर उछाल
नई दिल्ली
फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल के आने वाली बैठकों में इंटरेस्ट रेट को लेकर नरम रुख के संकेत के बाद अमेरिकी बाजार में बंपर तेजी आई। डाऊ जोंस 2.18 फीसद या 737 अंक उछलकर 34589 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 में 3.09 फीसद या 122 अंकों की उछाल देखी गई। नैस्डैक 484 अंक यानी 4.41 फीसद के उछाल के साथ 11468 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 2.09 फीसद घटकर 3.62 फीसदी पर आ गई। डॉलर इंडेक्स भी 0.79 फीसद घटकर 106 के नीचे बंद हुआ।
बुलंदियों पर घरेलू शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 417.81 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 63,099.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 621.17 अंक तक उछलकर 63,303.01 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 140.30 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में यह 18,758.35 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है।
तेजी के पांच प्रमुख कारण
1. विदेशी संस्थागत निवेशकों का भरोसा और पूंजी प्रवाह बढ़ा
2. अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर वृद्धि में नरमी के संकेत
3. त्योहारी सीजन में उपभोक्ता मांग और खपत में तेजी
4. रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा
5. कच्चे तेल में नरमी का भी दिखा वैश्विक बाजारों पर असर
कब-कब उच्चतम स्तर पर पहुंचा
25000 16 मई 2014
30000 04 मार्च 2015
35000 17 जनवरी 2018
40000 23 मई 2019
50000 21 जनवरी 2021
60000 24 सितंबर 2021
61000 01 नवंबर 2022
62000 24 नवंबर 2022
63000 30 नवंबर 2022