September 22, 2024

इंग्लैंड ने पहले दिन तोडा 112 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोके 506 रन, 4 शतक शामिल

0

रावलपिंडी
 पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर इंगलैंड क्रिकेट टीम ने पहले ही टेस्ट के पहले ही दिन इतिहास रच दिया। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर इंगलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और 4 शतक ठोककर स्कोर 500 से ऊपर ले गए। ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब पहले ही दिन 4 शतक लगे हुए हो। इसके अलावा पहले ही दिन कभी 500 का स्कोर किसी टीम ने नहीं बनाया था।

रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत से ही पाक गेंदबाजों की धुनाई का सिलसिला शुरू किया तो शाम तक उसका अंदाज नहीं बदला. खराब रोशनी के कारण सिर्फ पहले दिन सिर्फ 75 ओवरों का ही खेल हो सका और इसके बावजूद इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर 506 रन बना लिए थे.

किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन 500 रन का आंकड़ा छूने वाली इंग्लैंड अब दुनिया की पहली टीम है. इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. उसने साल 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट गंवाकर 494 रन अपने नाम किए थे.

अगर टेस्ट मैच के किसी भी दिन सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाए तो इंग्लैंड आज शायद यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेती. क्योंकि निर्धारित 90 ओवरों का खेल पूरा होने में अभी 15 ओवर बाकी थे और इंग्लिश टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 82 रन दूर थी. किसी भी टेस्ट मैच के एक दिन अब तक सर्वाधिक 588 रन बने हैं, जो इंग्लैंड ने साल 1936 में भारत के विरुद्ध मैनचेस्टर में बनाया था.

इन 4 बल्लेबाजों ने ठोके शतक

जैक क्राउले : डैब्यू टेस्ट में 267 रन बनाने वाले जैक का बल्ला लंबे समय बाद चला। उन्होंने टेस्ट को टी-20 बनाते हुए 111 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 122 रन बना दिए।

बेन डंकेट : ओपनिंग पर आए डंकेट ने जैक का पूरा साथ दिया और पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। डंकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए।

ओली पोप : विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने भी अपने हाथ साफ किए और 104 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 108 रन जड़ दिए। पोप का यह तीसरा शतक है।

हैरी ब्रूक : इंगलैंड के बल्लेबाज ब्रूक ने 81 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वह नाबाद है। उम्मीद है- टेस्ट के दूसरे दिन वह दोहरे शतक की ओर बढ़ेंगे।

– बहरहाल, इंगलैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्कोक्स 15 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन अगर इंगलैंड ने पूरा दिन खेला तो श्रीलंका का एक पारी में बनाया गया 952 रनों का रिकॉर्ड टूटने की भी पूरी संभावना है।

हैरी ब्रूक ने 80 गेंदों पर ठोका शतक
हैरी ब्रूक ने रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ महज 80 गेंदों में शतक जड़ा। ऐसा कर वह इंगलैंड के लिए तीसरे सबसे तेज टेस्ट शतक जडऩे वाले प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में गिलबर्ट जेसोप 76 गेंद और जॉनी बेयरस्टो 77 गेंदों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन

588/2 इंगलैंड बनाम भारत, मैनचेस्टर, 1936

522/2 इंगलैंड बनाम द. अफ्रीका, लॉड्र्स, 1924

509/2 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2002

508/2 इंगलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1935

506/2 इंगलैंड बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तानी गेंदबाजी का बना मजाक

दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी का दम भरने वाली पाकिस्तान के गेंदबाजों का इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जैसे जनाजा निकाल दिया. ऐसा कोई गेंदबाज नहीं दिखा जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सके. इस मैच में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद और सउद शकील ने अपना टेस्ट डेब्यू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *