November 23, 2024

इनामी मानव तस्कर को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार

0

 भोपाल
शहडोल जिले की गोहपारू थाना पुलिस ने बीते दो साल से फरार इनामी मानव तस्कर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती को 20 हजार रुपये में बेच दिया था।

एक बेसहारा युवती को अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा देकर उसका सौदा करने वाले मानव तस्कर गिरोह के सरगना को गोहपारू थाना पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जानिए पूरा मामला
गोहपारू थाना में अगस्त 2020 में फरियादी गुड्डी सिंह उर्फ गुडिया सिंह पिता स्व. नानसाय सिंह गौड निवासी सुडवार द्वारा थाना गोहपारू में लिखित आवेदन पत्र दिया था कि मानव तस्करी गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा उसे पिता के स्वर्गवास के बाद अच्छे परिवार में उसकी शादी कराने का झांसा दिया और उसे बंधक बनाकर उससे ईट भटटा का काम कराया गया और बाद में युवती को 20 हजार रुपये में पकड़े गए आरोपी सचिन जाटव निवासी ग्राम भगौनिया जिला विदिशा को बेच दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना गोहपारू में अपराध क्रमांक 385/20 धारा 366, 344, 368, 370 376(2)एन एवं 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

आठ लोगों पर दर्ज हुआ था मामला
प्रकरण में जांच उपरांत पुलिस ने  मानव तस्करी गिरोह के आठ सदस्यों काजल उर्फ शान्ति सिंह गौड पति गणेश सिंह गौड, गणेश सिंह निवासी गजवाही पाली जिला उमरिया, देववती सिंह निवासी धौनहा थाना गोहपारू, सीमा सिंह पति जयसिंह निवासी खैरी थाना बुढार, रघुनाथ जाटव पिता गोकल सिंह जाटव, पूजा सिंह पति रघुनाथ सिंह जाटव निवासी बंधिया जिला विदिशा, भूरी जाटव निवासी गोहपारू एवं सचिन जाटव पिता रामसिंह जाटव निवासी ग्राम भगौनिया जिला विदिशा के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी।

दो साल बाद आठवां आरोपी भी गिरफ्तार
प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस उप अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा शहडोल एवं गोहपारू पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसी समय सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, किन्तु आरोपी सचिन जाटव घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने दो साल की जांच के बाद आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपियों के कब्जे से 11 नाबालिगों को मुक्त कराया गया था, जिन्हें मानव तस्करी गिरोह द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बेच दिया गया था।

लंबे समय से तलाश कर रही थी पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  सायबर सेल प्रभारी सउनि(अ) अमित दीक्षित द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे थे, जिसमें तकनीकी अनुसंधान  से ज्ञात हुआ कि आरोपी सचिन जाटव वर्तमान समय भोपाल के कोलार रोड में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की अनुमति उपरांत थाना गोहपारू की टीम ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed