November 23, 2024

पटना की कृति ने कॉमनवेल्थ में जीते 6 स्वर्ण, CM नीतीश ने किया सैल्यूट, बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान

0

 पटना 

बिहार के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की कृति राजसिंह ने न्यूजीलैंड में संपन्न सब जूनियर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छह गोल्ड मेडल जीतकर देश व बिहार का नाम रोशन किया है। अंडर 18 के 57 किग्रा भार वर्ग में उसने 29 व 30 नवंबर को पदक जीते। कृति की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची कृति ने हिन्दुस्तान संवाददाता को बताया कि उसने तीन इवेंट में भाग लिया था। होल पावर लिफ्टिंग में चार गोल्ड जीतने के साथ ही उसने रॉ बेंच प्रेस स्पर्धा और इक्विप्ट बेंच प्रेस स्पर्धा में एक-एक गोल्ड अपने नाम किया। कृति के पिता ललन सिंह यादव साधारण किसान हैं। इनकी पांच बेटियां व तीन बेटे हैं। कृति अभी गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। बेटी की जीत पर पिता ललन सिंह कहते हैं कि उनकी बेटी ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। इससे पहले जुलाई में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कृति ने तीन कांस्य पदक जीते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *