September 22, 2024

‘नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा को मेयर-उपमेयर नहीं बनने दिया’, निकाय चुनाव पर सुशील मोदी ने सरकार को घेरा

0

 पटना 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करने पर गुरुवार को राज्य सरकार को घेरा। सुशील मोदी ने  कहा है कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा को मेयर-उपमेयर नहीं बनने दिया। उन्होंने नीतीश सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया और निकाय चुनाव के फिर स्थगित होने की आशंका जताई। मुजफ्फरपुर में  प्रेस को संबोधित करते हुए सुशीलमोदी ने यह बात की। उन्होंने कहा कि जब आयोग नया बना और उसकी रिपोर्ट नई है तो नये सिरे से आरक्षण का निर्धारण होना चाहिए था। 

आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया

सुशील मोदी ने कहा कि  कौन-कौन सा वार्ड और नगर निकाय आरक्षित होगा, इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। नई रिपोर्ट के आधार पर सरकार चुनाव तो करा रही है, पर नई रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है। सरकार ने आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया और आनन-फानन में चुनाव की तारीख घोषित कर दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को भी कहा कि वे अभी चुनाव प्रचार पर पैसा खर्च न करें, क्योंकि चुनाव की तारीख फिर से टल सकती है। इससे पैसा बर्बाद हो जाएगा।
 
कुढ़नी में भी अतिपिछड़ा के नहीं दिया टिकट

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कुढ़नी उपचुनाव पर कहा कि महागठबंधन ने सहनी समाज का टिकट छीनकर गैर अतिपिछड़ा समाज को देने का काम किया है। मुकेश सहनी लालू-नीतीश के इशारे पर भाजपा का वोट काटने के लिए अपना उम्मीदवार दिए हैं। किसी सहनी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया। भाजपा वोटर सतर्क और सजग रहें।
 
सरकार का गलत फैसला

अति पिछड़ा समाज पर पड़ा असरपूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार के गलत फैसला का असर अति पिछड़ा समाज पर पड़ा है। उन्होंने इस वर्ग को मेयर और उपमेयर नहीं बनने दिया। पहले कहा कि आयोग नहीं बनाएंगे, फिर कोर्ट के सामने अपने आदेश को वापस लिया। अब फिर से जल्दबाजी में चुनाव करा रहे हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed