बंगाली डॉक्टर की हत्या करने वाले दो नाबालिक किशोरों को पुलिस डॉग जस्सी ने पहुंचाया हवालात
कटनी
ढीमरखेडा पुलिस द्वारा ग्राम भमका में बंगाली डॉक्टर उर्फ प्रदीप रॉय की उसके क्लीनिक में रक्त रंजित लाश मिलने के अंधे हत्या काण्ड का खुलासा कर विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की मृतक प्रदीप रॉय पशिचम बंगाल के नदिया जिले के थाना रानाघाट अंतर्गत ग्राम पानपरा का रहने वाला था और करीब 20-22 सालों से ग्राम भमका में रहकर प्राइवेट इलाज करता था , गावं के लोगों ने बंगाली डाक्टर को अपना भगवान बताया जो ग्राम भमका सहित आसपास के 8 10 ग्रामों में कभी भी किसी के भी इलाज के लिए तैयार रहता था ।
पुलिस डाग जस्सी द्वारा दिये गये प्रथम सुराग पर पुलिस को सफलता मिली और ढीमरखेडा पुलिस द्वारा बंगाली डॉक्टर की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो विधि विरुद्ध किशोर बालक का खुलासा किया गया । पुलिस को पूछताछ में लिखाए मेमोरंडम में विधिविरुद्ध किशोर बालक ने बताया है ने कि उन्हे इस बात बात की जानकारी थी कि साल में एक बार बगाली डॉक्टर दिसंबर के माह में अपने गांव पश्चिम बंगाल परिवार के पास जाता है और उस समय साल भर इलाज से कमाया रूपया भी ले जाता है , इसलिए किशोर बालक ने योजना बनाकर 26 एवं 27 नवम्बर 2022 की दरम्यान रात में दो बजे बंगाली डॉक्टर को तेज बुखार के लिये इलाज के लिये आवाज देकर सोते से उठाया और डॉक्टर के द्वारा दरवाजा खोलने पर अंदर जाकर एक किशोर बालक ने अपने गमछे से डॉक्टर का गला घोंटा और दूसरे किशोर बालक ने साथ में बढ़ई के औजार से गंभीर गहरी चोट कारित की जिससे मौके पर ही डॉक्टर की मौत सिर से रक्त बहने के कारण हो गई तब दोनो विधिविरुद्ध किशोर बालकों ने डॉक्टर की क्लीनिक की टेबल की ड्राज में रखे पच्चीस हजार रूपये नगद एंव मृतक का मोबाईल , अंगूठी लेकर घर के दरवाजे पर ताला लगा कर भाग गए ।
पुलिस ने एक विधिविरुद्ध किशोर बालक से रक्त रंजित चप्पलें मृतक के नगदी 20000 / – रूपये एंव अंगूठी बरामद कर ली है एंव दूसरे फरार चल रहे विधिविद्ध किशोर बालक की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है । पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अंधे हत्या कांड के खुलासा करने में टी.आई. अरविंद जैन और उनकी टीम सहायक उपनरीक्षक जयंचद पटेल, सहायक उपनिरीक्षक महेश झारिया, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुडापे ,प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर, आरक्षक मंजय यादव ,आरक्षक देवेन्द्र अहिरवार, डाग हेंडलर आरक्षक भूमि पटेल को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।