CM शिवराज जनसेवा अभियान हितग्राहियों को करेंगे लाभ वितरण
भोपाल
डेढ़ माह तक चले मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में मंजूर किए गए योजना हितग्राहियों के आवेदन के बाद अब उन्हें हितलाभ देने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार से इसकी शुरुआत कर रहे हैं और बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम जिलों की हर ग्राम पंचायत में समारोह के जरिये 39 योजनाओं का हितलाभ देने का काम शुरू कर रहे हैं। सीएम चौहान बैतूल जिले की कुंडबकाजन ग्राम पंचायत में संभागस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बैतूल सहित नर्मदापुरम और हरदा के हितग्राही भी शामिल होंगे। साथ ही बैतूल की सभी ग्राम पंचायत, नर्मदापुरम जिले की 427 ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों तथा हरदा जिले की 220 ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के 80 वार्डों में स्वीकृति-पत्र वितरित किए जाएंगे।