भिंड :कांग्रेस नेत्री संजू जाटव के पति के खिलाफ आरोपियों को बचाने के मामले में FIR दर्ज
ग्वालियर
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कांग्रेस पार्टी की महिला नेता एवं जिला पंचायत की सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव के खिलाफ मालनपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि गजराज जाटव ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पनाह देकर गिरफ्तारी से बचाया।
गजराज जाटव- लग्जरी कार से आरोपियों को हरीराम का पुरा लाया थामालनपुर थाना प्रभारी वीवी करकरे के मुताबिक हत्या के प्रयास के मामले में पिछले दिनों फरार चल रहे आरोपी धर्म सिंह और धर्मा जाटव निवासी हरीराम का पुरा की तलाश 1 साल से पुलिस करती आ रही थी। बीते 8 नवंबर को जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री संजू जाटव का पति गजराज जाटव निवासी जामना अपनी लग्जरी कार से दोनों आरोपियों को छुपाते हुए हरीराम का पुरा लाया था।
उक्त दिनांक को दोनों बदमाशों को छुपाकर जिला पंचायत सदस्य का पति आरोपी धर्मा और बंटी को लेकर गांव पहुंचा था। उक्त समय स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को भी सूचना दी थी। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी नेत्री के पति ने दोनों आरोपियों को पनाह देते हुए पुलिस से बचाया था। मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति गजराज जाटव को भी आरोपियों को शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।