शहर की 45 कॉलोनियों में कल से नहीं आएगा पानी, 2 दिन प्रभावित रहेगी सप्लाई
भोपाल
शहर की 45 कॉलोनियों में कल से पानी नहीं आएगा। दो दिन पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इससे शहर की करीब ढाई लाख आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार मनुआभान टेकरी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट की 600 एमएम पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। 30 एमएलडी क्षमता के इस प्लांट से शहर की 23 टंकियों में पानी भरा जाता है। लीकेज के कारण 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 4 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक शट डाउन लिया जा रहा है। जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी उनमें छोला मंदिर, सुंदर नगर, देवकी नगर, प्रेम नगर, ब्लू मून कॉलोनी, हाउसिंग पार्क, विवेकानंद, संजय नगर, एहसान नगर, अमन कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, एकता नगर, जैन कॉलोनी, पन्न नगर, सईद कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर, कपिला नगर, मुरली नगर, पारस नगर, जनता नगर, शिव नगर, शांति नगर, शारदा नगर, लांबाखेड़ा,हरिओम बस्ती आदि इलाकों में नल नहीं आएंगे।