मुख्यमंत्री शिवराज ने बैतूल में सीएमएचओ समेत 4 अफसरों को किया निलंबित
बैतूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल सीएमएचओ समेत 4 अफसरों को मंच से निलंबित कर दिया। चारों अफसरों पर काम में लापरवाही की शिकायतें मिली थीं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भीमपुर ब्लॉक के कुंड बकाजन गांव में जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां लोगों ने सीएमएचओ एके तिवारी, खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी और जेई पवन बारस्कर और साईं खेड़ा जेई के खिलाफ शिकायत की थी। सीएम ने चारों अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सीएम ने विद्युत कंपनी के अफसरों को अल्टीमेटम दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना गांव में ग्रामसभा भी की। यहां नशा मुक्ति का प्रस्ताव पास किया गया। सीएम ने कहा कि गांव वाले तेंदूपत्ता खुद खरीद कर सकेंगे। साथ ही, गांव के विवाद अब गांव में ही सुलझाए जाएंगे। इसके लिए शांति निवारण टीम बनाई जाएगी। साथ ही, जनजातीय भाषा में मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया।