गुंडरदेही- कुथरेल से ग्राम बोदल जर्जर सड़क मार्ग पर चल रहे ग्रामीण
गुंडरदेही
ब्लॉक से 20 किलोमीटर दूरी पर से ग्राम पंचायत कुथरेल से ग्राम बोदल पहुंच मार्ग केवल पगडंडी बनकर रह गया है।आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे इस मार्ग के जीर्णोद्धार की ओर न प्रशासन का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का। हालांकि गांव के मुखिया ने सूबे के मुखिया को इस जर्जर मार्ग से अवगत कराया है लेकिन फिलहाल इस दिशा में कोई सार्थक पहल होते दिखाई नहीं दे रही है।
प्राप्त प्राप्त समाचारों तथा मिली जानकारी के अनुसार लगभग 7 वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई द्वारा ग्राम कुथरेल से बोदल नाली पार तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था। निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से पता चलता है कि निर्माण के सालभर के 20 किलोमीटर दूर अंदर ही यह मार्ग खस्ताहाल हो गया। सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीण विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं परंतु अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला। आसपास के किसानों ने बताया कि सड़क इस कदर जर्जर हो गया है कि शाम को सड़क में गुजरना मतलब दुर्घटना को आमंत्रण देना है।भ फसल की कटाई करके बैलगाड़ी से खेत से खलिहान तक लाते है तो बैलगाड़ी का चक्का दरार में घुस जाता है। जिससे किसान काफी परेशान है। ग्राम पंचायत कुथरेल के युवा सरपंच रामेश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए पीएमजीएसवाई विभाग को आवेदन दे चुका हूं। साथ ही मुख्यमंत्री को इस जर्जर सड़क के बारे लिखित शिकायत के माध्यम से अवगत करा चुका हूं।