November 24, 2024

Rituraj Gaikwad ने विजय हजारे में मचाया तहलका, रचा इतिहास

0

 अहमदाबाद
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अहमदाबाद में आयोजित फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ 108 रनों की कप्तानी पारी खेल डाली. ऋतुराज ने इस दौरान 131 बॉल का सामना किया और सात चौके के अलावा चार छक्के भी लगाए.

मौजूदा टूर्नामेंट में ऋतुराज का यह लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले ऋतुराज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रनों की यादगार पारी खेली थी. फिर सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऋतुराज ने असम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋतुराज के बल्ले से 168 रन निकले थे. ऋतुराज ने इस सीजन पांच मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए.

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऋतुराज का यह कुल मिलाकर चौथा शतक है. ऋतुराज ने ओपनिंग मैच में भी रेलवे के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. यह पहली बार नहीं है कि ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के किसी सीजन में चार शतक लगाया हो. पिछले सीजन में भी ऋतुराज ने ऐसा कारनामा किया था. आपको याद दिला दें कि एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन के नाम है, जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में कुल पांच शतक लगाए थे.

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक –
5 नारायण जगदीशन (2022)
4 विराट कोहली (2008-09)
4 पृथ्वी शॉ (2020-21)
4 ऋतुराज गायकवाड़ (2022)
4 ऋतुराज गायकवाड़
4 देवदत्त पडिक्कल (2020-21)

ऋतुराज के नाम अब सबसे ज्यादा शतक

इस 108 रनों की पारी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रॉबिन उथप्पा और अंकित बावने को पीछे छोड़ दिया. ऋतुराज के नाम अब इस टूर्नामेंट में कुल 12 शतक हो गए हैं. वहीं उथप्पा और बावने ने 11-11 शतक लगाए थे. देंखे तो विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज पिछली 10 पारियों में से ऋतुराज आठ मौके पर शतकीय आंकड़े तक पहुंचे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज की पिछली 10 पारियां
136 रन (112 गेंद), 2021
154* रन (143 गेंद), 2021
124 रन (129 गेंद), 2021
21 रन (18 गेंद), 2021
168 रन (132 गेंद), 2021
124* रन (123 गेंद), 2022
40 रन (42 गेंद), 2022
220* रन (159 गेंद), 2022
168 रन (126 गेंद), 2022
108 रन (131 गेंद), 2022

एक ओवर में जड़े थे लगातार सात छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में शिवा सिंह के एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए थे. उस ओवर में कुल 43 रन बने जो लिस्ट-ए क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे.

सौराष्ट्र को मिला है 249 का टारगेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 248 रन ही बना पाई. ऋतुराज गायकवाड़ ने जरूर 108 रन बनाए लेकिन उनकी शुरुआत काफी धीमी रही थी. ऋतुराज के अलावा अजीम काजी ने 37 और नौशाद शेख ने 31 रनों की पारी खेली. सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *