FIFA World Cup Round Of 16: पहले राउंड में बड़े उलटफेरों के बाद टॉप 16 में पहुंची ये टीमें
नई दिल्ली
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला राउंड शुक्रवार को एक और उलटफेर के साथ खत्म हुआ। कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के आखिरी दिन दक्षिण कोरिया ने क्रिस्टियानों रोनाल्डो की पुर्तगाल पर 2-1 से जीत दर्ज कर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई, वहीं इसी ग्रुप में उरूग्वे घाना को 2-0 से हराकर भी बाहर हो गया। राउंड ऑफ 16 में अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल और स्पेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली टीमें –
नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजील, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया
राउंड ऑफ 16 का आगाज 3 दिसंबर यानि आज से नीदरलैंड्स और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मैच लियोनल मेसी की अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
विश्व कप में नेमार वापसी करेंगे या नहीं, कैमरून के खिलाफ मैच के बाद फैसला करेगा ब्राजील
राउंड ऑफ 16 का शेड्यूल इस प्रकार है-
नीदरलैंड बनाम यूएसए – 3 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
फ्रांस बनाम पोलैंड – 4 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
इंग्लैंड बनाम सेनेगल – 5 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
जापान बनाम क्रोएशिया – 5 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया – 6 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
मोरक्को बनाम स्पेन – 6 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड – 7 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
फीफा वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग इन इंडिया
भारतीय फैंस फुटबॉल वर्ल्ड कप टीवी पर लुत्फ स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD पर उठा सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप के सभी मैचों को ऑनलाइन देखने के लिए आप VOOT Select और जियो Jio TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।