November 24, 2024

पाक ने भारत को दी वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी

0

 रालवपिंडी

एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बौखलाहट देखने को मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी ने  भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.

भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एशिया कप 2023 सीजन को शिफ्ट किया जा सकता है. यानी टूर्नामेंट को पाकिस्तान की बजाय किसी और देश में कराया जा सकता है. मगर इसको लेकर अब एक बार फिर पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत को धमकी दी है.

'…तो हम एशिया कप से बाहर हो सकते हैं'

रमीज ने कहा है कि भारत को यदि पाकिस्तान नहीं आना है, तो भले ना आए. मगर एशिया कप को कहीं और शिफ्ट किया गया, तो वह इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगा. यानी साफ है कि रमीज राजा अपने देश में मल्टी टीम टूर्नामेंट कराने और पाकिस्तान बोर्ड की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भारत के आगे हार मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट के दौरान ही रमीज राजा ने यह बात कही. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रमीज के हवाले से लिखा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी को लेकर अपील कर रहे हैं. हमने हर निष्पक्ष तरह से मेजबानी अधिकार जीते हैं. यदि भारत नहीं आता (पाकिस्तान) है, तो वे भले ना आएं. यदि पाकिस्तान से एशिया कप छीना जाता है, तो हम इससे बाहर हो सकते हैं.'

मामले में पाकिस्तान अपना कड़ा रुख बनाए रखेगा

रमीज राजा ने शुक्रवार को पाकिस्तान मीडिया से कहा, 'हमारी स्थिति एकदम साफ है कि यदि वे (भारतीय टीम) आते हैं, तो हम वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे. यदि वे नहीं आते हैं, तो उन्हें वैसा करने दें. उन्हें भी बगैर पाकिस्तान के खेलने दें.'

उन्होंने कहा, 'यदि पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा, तो उन्हें कौन देखेगा? हम इस मामले में अपना कड़ा रुख बनाए रखेंगे. हमारी टीम ने प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड में सबसे बड़ी बिजनेस वाली टीम को हराया है. हमने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है.'

इंडिया ने 14 साल से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं

दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. जबकि टीम इंडिया ने 14 साल से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आखिरी बार 2008 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *