November 24, 2024

परम जीवन फाउंडेशन के दूसरे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज

0

रायपुर

चार दिसंबर को परम जीवन फाउंडेशन अपने स्थापना का दूसरा वर्ष मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए हैं। यह जानकारी फाउंडेशन के द्वारा विज्ञप्ति में दी गई।

चार दिसंबर को सुबह 7 बजे तेलीबांधा तालाब से सायकिल रैली निकाली जाएगी। 8.30 से 9.30 बजे तक योगाचार्य चूड़ामणी व श्रीमती अंजना चौधरी द्वारा योगा आसन व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। परम जीवन योग आत्म ध्यान सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और 10.30 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही दो घंटे का विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें डायबिटीज एवं थायराइड विशेषज्ञ डा. तरुण मिश्रा, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. जिनेश जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. दुष्यंत चौहान तथा न्यूरोलॉजिस्ट डा. एचपी सिन्हा के अलावा डा. मनीषा सिन्हा, डा. पुष्पिंदर कौर वर्मा, डा. प्रदीप वर्मा, डा. रसप्रीत कौर संधू मरीजों को सलाह व परामर्श देंगे। दोपहर के सत्र में डायबिटीज के कारण उपचार, निवारण पर डा. तरण मिश्रा अपना व्याख्यान देंगे इससे संबंध पूछे गए सवालों का वे जवाब भी देंगे। समापन से पूर्व भजनांजलि कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 से 2 बजे के बीच किया गया है जिसमें शहर के दीपक गुणवंत व्यास एवं उनकी टीम के द्वारा भजन का गायन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *